[ad_1]
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन तेज है। अब तक कुल 66 नामों को लेकर सहमति बन चुकी है। 34 नामों पर पहले बात हो चुकी थी और अब 32 नए नामों पर मुहर लगने की खबर है। कांग्रेस चुनाव समिति की सोमवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन समेत कई नेता मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया भी थे और 34 नामों पर मुहर लगी थी। इसके बाद मंगलवार को फिर से मीटिंग हुई, जिसमें 32 और नामों पर फैसला हुआ।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को भी टिकट देने पर सहमति बनती दिख रही है। लेकिन अब तक यह तय नहीं हो सका है कि दोनों को किन सीटों से चुनाव में उतारा जाए। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से दो तिहाई के उम्मीदवारों पर मुहर लग गई है। फिलहाल कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि एक साथ ही कम से कम 50 नाम पार्टी घोषित कर सकती है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा चल रही है।
शुरुआत में कांग्रेस अकेले ही उतरने के मूड में थी, लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव समिति की मीटिंग में आम आदमी पार्टी को साथ लाने का सुझाव दिया था। उनका हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से कहना था कि विचार करें कि क्या आम आदमी पार्टी को भी साथ लाया जा सकता है। इसके बाद से ही दोनों दलों के बीच बातचीत के चैनल खुल गए हैं। खबर है कि इसी सप्ताह दोनों के साथ आने पर फैसला हो सकता है। आम आदमी पार्टी ने गठबंधन की सूरत में 10 सीटों की डिमांड रखी है, जबकि कांग्रेस 6 से 7 पर ही सहमत है। देखा होगा कि अब कितनी सीटों पर दोनों के बीच समझौता हो पाता है।
हरियाणा में भाजपा की सूची से पहले राव नरबीर का दावा- मैं बादशाहपुर से कंफर्म
हरियाणा में जीतने का भरोसा, फिर क्यों AAP को साध रही है कांग्रेस; इनसाइड स्टोरी
हरियाणा के लिए कैंडिडेट लिस्ट में विनेश फोगाट शामिल? कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
[ad_2]
Source link