[ad_1]
PM Modi Brunei Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा पर गए हैं. यह भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. आज तक भारत का कोई प्रधानमंत्री ब्रुनेई नहीं गया. यहां के सुल्तान हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी को न्योता दिया था, इसलिए पीएम वहां गए हैं. इस्लामिक देश ब्रुनेई की आबादी 4 लाख है और यहां के लोगों से टैक्स भी नहीं लिया जाता. ऐसे में यह यात्रा भारत के लिए भी अहम है.
बाल कटवाने पर 16 लाख रुपये खर्च करते हैं सुल्तान
द टाइम्स यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के राजा हसनल बोल्किया बाल कटवाने पर ही 16 लाख रुपये खर्च कर देते हैं. उनके बाल काटने वाले ही महीने में 2 बार प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आते हैं. इसके लिए सुल्तान ने खुद विमान खरीदा, जिसकी कीमत 3,000 करोड़ रुपये है. इसमें सोने का वॉश बेसिन और आलीशान गोल्ड प्लेटेड खिड़कियां शामिल भी लगाई गई हैं. विमान के फ्लोर पर सोने के तारों वाली हैंडमेड कालीन बिछाई गई है. राजा बनने के बाद ही उन्होंने 50 अरब रुपये का महल बनवाया. इस महल को इस्ताना नुरुल इमान के नाम से जाना जाता है.
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं मुफ्त
ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था तेल से चलती है, यहां पर 1929 में तेल की खोज हुई. तेल और प्राकृतिक गैस इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गई हैं. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, ब्रुनेई में प्रति व्यक्ति आय करीब 28 लाख रुपये है, जबकि भारत में प्रति व्यक्ति आय करीब 1 लाख 84 हजार रुपये है.
यहां शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं. यहां पर्सनल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता. यह नियम देश में रहने वाले नागरिकों और प्रवासियों पर लागू होता है.
पीएम मोदी ब्रुनेई इसलिए गए हैं
एक्सपर्ट कहते हैं कि हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने वियतनाम और मलेशिया का दौरा किया था. प्रधानमंत्री ब्रुनेई पर पहुंचे हैं, इसके बाद वह सिंगापुर जाएंगे. पिछले दिनों तय हुआ था कि भारत और ब्रुनेई अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर एनिवर्सरी मनाएंगे. इसी न्योते पर पीएम वहां गए हैं. वैसे भी ब्रुनेई डिफेंस, ट्रेड, एनर्जी और स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए काफी अहम है. स्पेस टेक्नोलॉजी में ब्रुनेई भारत का साझेदार भी रहा है. ब्रुनेई भारत को तेल भी निर्यात करता है.
[ad_2]
Source link