मिलिन्द कुमार
बेहतर शिक्षा देने के लिए कौशर जहां सिद्दीकी को मिलेगा राज्यपाल से पुरस्कार, किया सोनभद्र का नाम रौशन
घोरावल सोनभद्र घोरावल तहसील क्षेत्र के बिसरेखी इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिक्षिका कौशर जहां सिद्दीकी का प्रदेश के विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयन कीया गया है । कौशर जहां सिद्दीकी को राज्य शिक्षक पुरस्कार शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी 5 सितंबर को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 में प्रदेश के 41 विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिसे राज्यपाल से पुरस्कार, बेहतर शिक्षा देने के लिए किए काबिल ए तारीफ काम के लिए दिया जा रहा है सोनभद्र से बिसरेखी इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशर जहां सिद्दीकी का प्रदेश के विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयन किया गया है । वर्तमान में ये जिला की महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष हैं जिनको मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
कौशर जहां सिद्दीकी छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ उनका कौशल विकास भी कर रही हैं। स्कूल में सुविधाओं के साथ सुंदरीकरण भी किया। कौशर जहां सिद्दीकी की इसी मेहनत की वजह से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक सम्मान राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
पुरस्कार में मिलने वाली सुविधाये
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक सम्मान राज्य शिक्षक पुरस्कार में प्रधानाध्यापिका कौशर जहां सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र के साथ 25000 रुपए एवम दो वर्ष का उनका कार्यकाल भी बढ़ा दिया जायेगा