[ad_1]
लखीमपुर खीरी से बहराइच तक वन्यजीवों का आतंक है। वन्यजीव जंगल से बाहर निकल कर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मानव-वन्यजीवों हमलों को लेकर शासन गंभीर है। हमलावर वन्यजीवों को पकड़ने के लिए शासन-प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है।
वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वन्यजीव जंगल से बाहर किस वजह से निकल रहे हैं, इस सवाल पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार का कहना है कि बारिश से जंगल में जलभराव होने और बाघों की संख्या बढ़ने की वजह से वन्यजीव ऊंची व सूखी जगहों पर जा रहे हैं। मानव-वन्यजीवों हमलों को लेकर शासन गंभीर है। हमलावर वन्यजीवों को पकड़ने के लिए शासन-प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। लखीमपुर खीरी के कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक के बाद वन मंत्री ने प्रेसवार्ता में यह बात कहीं।
वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन्यजीवों के हमले की घटना को लेकर संवेदनशील हैं। वन्यजीवों के हमलों को रोकने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स जुटे हैं। वन्यजीवों की दृष्टि से जिले के संवेदनशील एरिया में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाने, मैनपावर लगाने की बात कही है।
मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि हिंसक जीव के हमलों के प्रति पूरी तरह से सजग रहें। घर के बाहर न सोएं। जब भी घर से बाहर जाएं तो दरवाज़ा जरूर बंद कर दें। छोटे-छोटे समूहों में गांव में बैठकों का क्रम जारी है। घटना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वन मंत्री ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है।
[ad_2]
Source link