[ad_1]
रेलवे से सेवानिवृत्त हुए विनोद शर्मा को प्रदेशवासियों को फिट रहने के लिए जागरूक कर रहे है। पाली पहुंचने पर बांगड़ हॉस्पिटल में उनका स्वागत किया गया।
रेलवे से सेवानिव़ृत्त 64 साल के विनोश शर्मा प्रदेशवासियों को फिट रहने के लिए उन्हें साईकलिंग और वॉकिंग आदि कर खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकल रहे है। उनका मानना है कि शरीर स्वस्थ है तो हम सारी सुख सुविधाओं का
.
साईकलिंग कर जोधपुर से पाली पहुंचे रेलवे से सेवानिवृत्त विनोद शर्मा।
जोधपुर के डीआरएम ऑफिस से वर्ष 2019 में गोपनीय सहायक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले विनोद शर्मा शुरू से ही वेट लिफ्टर रहे और साईकलिंग करना भी उनकी हॉबी रही। उसके चलते आज वे 64 साल की उम्र में भी स्वस्थ है। उन्हें बीपी-शुगर या अन्य कोई बीमार नहीं है। वे आज भी कई KM तक पैदल वॉकिंग करने से लेकर साईकलिंग कर लेते है। और जिम में जाकर कई किलो वेट उठा लेते है।
गत दिनों वे जोधपुर से साईकलिंग करते हुए पाली पहुंचे। यहां बांगड़ हॉस्पिटल में डॉ एके मौर्य और अन्य डॉक्टर ने उनका स्वागत किया।
प्रदेशवासियों को सेहत के प्रति जागरूक करना उद्देश्य
भास्कर से बातचीत में 64 साल के विनोद शर्मा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया। मतलब आपकी बॉडी स्वस्थ है तो हम सब सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। इसलिए लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश भर की यात्रा पर साईकलिंग करने के लिए निकलने का उनका प्लान है। इस दौरान वे जहां भी रूकेंगे लोगों को फिट रहने के लिए वॉकिंग, साइकलिंग, व्यायाम करने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही वायु प्रदूषण भी काफी हो रहा है। इसको लेकर भी प्रदेशवासियों को जागरूक करेंगे।
[ad_2]
Source link