[ad_1]
नई दिल्ली. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज IC 814: ‘द कंधार हाईजैक’ पिछले हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. रिलीज के बाद से ही ये वेब सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है. IC 814: ‘द कंधार हाईजैक’ पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने वेब सीरीज में मुस्लिम आतंकियों की असली पहचान छिपाने पर सवाल उठाते हुए इसको बायकॉट करने की मांग उठाई है.
बायकॉट के विवाद के बीच अब सीरीज की मुसीबतें बढ़ती ही दिख रही हैं. सीरीज में फैक्ट्स के साथ छेड़-छाड़ करने के दावों के बीच अब कैप्टन देवी शरण, जो हाईजैक हुई फ्लाइट के कैप्टेन थे उन्होंने अनुभव सिन्हा की इस सीरीज की दो बड़ी गलतियां निकाली हैं. दरअसल, सीरीज में एक सीन है जिसमें विजय वर्मा ने पाइपलाइन लाइनों को खोला और हालात सामान्य होने के बाद तत्कालीन विदेश मंत्री उन्हें सलाम करते दिखते हैं.
बताई सीरीज में दिखाए सीन की वास्तविकता
कैप्टन देवी शरण के दावों के मुताबिक असल में ऐसा हुआ ही नहीं था. इस घटना की वास्तविकता बताते हुए देवी शरण ने द टेलीग्राफ से कहा, ‘मैंने प्लंबिंग लाइनें स्वयं ठीक नहीं कीं. उन्होंने (तालिबान अधिकारियों ने) एक प्लम्बर भेजा था. मैं उसे एयरक्राफ्ट होल्ड में ले गया क्योंकि उसे नहीं पता था कि लाइनें कहां हैं’. विदेश मंत्री से जुड़े दृश्य के बारे में बात करते हुए शरण ने कहा, ‘उन्होंने (विदेश मंत्री जसवन्त सिंह) सलाम(salute) नहीं एक इशारा किया जो हमारे प्रयासों की सराहना दर्शाता है’.
असली घटना पर बेस्ड है फिल्म
बता दें, IC814: कंधार हाईजैक दिसंबर 1999 इंडिया की एक फ्लाइट के हाईजैक की दर्दनाक कहानी है. ये फ्लाइट काठमांडू से उड़ान भरकर दिल्ली की और जा रही थी, जब इसको हाईजैक किया गया था. फ्लाइट के ट्रैवलर्स, क्रू और पायलट को सात दिनों तक बंधक बना कर रखा गया था. फ्लाइट हाईजैक करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपने साथी आतंकियों की रिहाई की मांग की थी और भारत सरकार ने फ्लाइट में मौजूद भारतीयों की जान के बदले तीन खूंखार आतंकियों को रिहा करने की शर्त मान ली थी.
Tags: Anubhav sinha, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:22 IST
[ad_2]
Source link