[ad_1]
धनबाद – व्यापारी सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में व्यापार कर सके इसे लेकर धनबाद पुलिस कई नए तरीके पर जोर दे रही है। इसी मामले में आज एसएसपी एचपी जनार्दनन ने समाहरणालय सभागार में जिला चेम्बर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे जिले की विधि
.
बैठक में एसएसपी ने जिला चेम्बर के समक्ष सभी 56 चेम्बर से एक – एक बाइक का सहयोग माँगा ताकि उनके क्षेत्र में बेहतर ढंग से पेट्रोलिंग हो सके और अपराध पर अंकुश लग सके। इसके अलावे प्रत्येक दुकान में दो सीसीटीवी कैमरा एक दुकान के अंदर और एक बाहर इंस्टॉल करने के निर्देश दिए इसके अलावे तकनीकी को बढ़ाने की दिशा में कैश काउंटर के पास मोशन सेंसर लगाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावे किसी तरह के अपराध होने पर पुलिस की मदद लेने हेतु डायल नंबर 112 एवं साइबर अपराध की समस्या पर डायल नंबर 1930 की उपयोगिता से भी रूबरू कराया।
जिला चेम्बर की ओर से आज बैठक में पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए एक बाइक देने की घोषणा जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई। साथ ही सड़कों पर cctv कैमरे लगाने हेतु dmft फंड से उपलब्ध हो इसकी मांग आगे उपायुक्त से वार्ता कर चेम्बर करेगा।
[ad_2]
Source link