[ad_1]
नई दिल्ली. सिनेमाघरों से उतरने के बाद फिल्में ओटीटी और फिर टीवी पर रिलीज होती हैं. लेकिन आपने कभी सुना है कि किसी मूवी ने थिएटर्स के बाद यूट्यूब पर दस्तक दी हो. साल 2023 की एक मूवी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. वैसे बिग बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी, लेकिन अब इसे मेकर्स ने ओटीटी की बयाज यूट्यूब पर रिलीज किया है, जिसे लोग मुफ्त में देख सकते हैं. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘द लेडी किलर’ (The Lady Killer).
‘द लेडी किलर’ ने पिछले साल नवंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल निभाया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 45 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी बुरी तरह पिट गई थी. ‘द लेडी किलर’ सिर्फ 1 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी. अब इसे मंगलवार सुबह को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
यूट्यूब पर रिलीज हुई ‘द लेडी किलर’
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ का रिलीज से पहले कोई प्रमोशन नहीं हुआ था. ट्रेलर लॉन्च के कुछ दिनों बाद सीधे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया, लेकिन ऑडियंस को फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई. इसकी वजह से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा. यूट्यूब पर रिलीज करने का कारण यह हो सकता है कि शायद फिल्म को ओटीटी रिलीज के लिए कोई खरीददार न मिला हो, भले ही इसमें अर्जुन और भूमि जैसे स्टार्स ने काम किया है.
क्या अधूरी फिल्म सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्ममेकर भूषण कुमार ने ‘द लेडी किलर’ का आउटडोर शेड्यूल शूट नहीं किया था, क्योंकि उत्तराखंड में लोकेशन पर लगातार बारिश हो रही थी. फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘द लेडी किलर’ कंप्लीट नहीं हुई थी और अधूरी फिल्म को ही थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया था.
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें वह खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, भूमिका पेडनेकर पिछली बार ‘भक्षक’ मूवी में दिखी थीं. अब वह ‘दलाल’ और ‘द रॉयल्स’ जैसी सीरीज में दिखेंगी.
Tags: Arjun kapoor, Bhumi Pednekar, Bollywood film
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:55 IST
[ad_2]
Source link