[ad_1]
पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इको कार को जब्त कर 27 कार्टन शराब जब्त की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पुछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार इनफॉर्मर से सूचना मिली थी कि रामजी की गोल से गांधव की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 68 पर अवैध शराब से भरी कार जा रही है। इस पर पुलिस ने गांधव खुद्र सड़क पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई। रामजी की गोल की तरफ से आ रही एक इको कार को रुकवाने का इशारा किया। लेकिन वाहन ड्राइवर वाहन को भगाने लगा जिसका पुलिस टीम की ओर से पीछा कर वाहन को रुकवाया कर तलाशी ली गई। कार में 27 कार्टन में 648 बीयर के कैन भरे पाए जाने पर शराब व वाहन को जब्त किया गया।
गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया- कार में सवार रमेश पी वागाणी पुत्र पोपटलाल निवासी गणेशगढ़ गारियादर जिला भावनगर और दिलीप सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी डावल पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई प्रहलादराम, हेड कांस्टेबल भागीरथराम, पूनमचंद और हकीम खान शामिल रहे।
[ad_2]
Source link