[ad_1]
नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर 1 सितंबर को फायरिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा है कि एपी ढिल्लों के घर पर हुई इस फायरिंग के पीछे लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का हाथ है. कुछ महीने पहले ही सलमान खान के घर पर भी ऐसी ही फायरिंग हुई थी जिसके पीछे भी लॉरेंस विश्नोई गैंग का ही हाथ था.
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में लिखा है कि 1 सितंबर को कनाडा में एपी ढिल्लों के दो ठिकानों पर हमला हुआ. लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो पर गोली चलवाई. इस गैंग ने पंजाबी सिंगर को धमकी देते हुए कहा कि ये फायरिंग सलमान खान संग उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह से हुआ है. लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को सलमान खान से दूरी बनाए रखने और अपनी हद पार न करने की धमकी दी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
इस घातक हमले के बाद एपी ढिल्लों के फैंस काफी चिंतित थे. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर फैंस को अपनी अपडेट दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. उनके लोग भी बिल्कुल ठीक हैं. साथ ही उन्होंने फैंस का फिक्र जताने के लिए आभार व्यक्त किया.
एपी ढिल्लों ने फैंस संग शेयर की अपडेट.
क्या है मामला-
दरअसल, 9 अगस्त को सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों का म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी रिलीज हुआ था. इस वीडियो की वजह से ही सिंगर के घर पर फायरिंग हुई. सलमान खान ने पिछले महीने ही इस म्यूजिक वीडियो की झलक साझा की थी.
गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हुई थी फायरिंग
पहले भी लॉरेंस विश्नोई गैंग एक सिंगर के घर पर फायरिंग करा चुका है. पिछले साल गिप्पी ग्रेवाल भी सलमान खान से नजदीकियों की वजह से लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर आ चुके हैं.
Tags: Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 10:29 IST
[ad_2]
Source link