[ad_1]
पंजाब के डीजीपी की आज विधानसभा में पेशी। कोटकपूरा के एक मामले में मांगी गई है रिपोर्ट।
पंजाब के DGP गौरव यादव आज (मंगलवार) पंजाब विधानसभा में पेश हो सकते हैं। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने उन्हें तलब किया है। कोटकपूरा के ASI बोहड़ सिंह के मामले में रिपोर्ट मांगी गई हैं। ASI पर भ्रष्टाचार के आरोप है। उस पर गैंगस्टर से एक लाख रुपए रिश्वत ल
.
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां।
स्पीकर ने खुद उठाया था मुद्दा
दरअसल पंजाब विधानसभा में शून्य काल के दौरान सोमवार को स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने खुद पुलिस में मौजूद काली भेड़ों काम मु्द्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि रिश्वत के पैसे बैंक खाते में डलवाने वाले पुलिस अधिकारी को बचाया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि ऐसे कौन से नेता, अधिकारी है, जो भ्रष्ट अफसर को बचा रहे हैं।
ASI बोहड़ सिंह ने एक मामले में पहले एक लाख रुपए कैश और फिर 50 हजार का चैक रिश्वत के रूप में लिया है। ASI पर 20 अगस्त को कोटकपूरा थाने में केस दर्ज हुआ था। लेकिन मीडिया को जाने वाले बुलेटिन में 180 नंबर एफआईआर का जिक्र तक नहीं था
अधिकारियों के ट्रांसफर का दिया था सुझाव
इस मामले में अमृतसर के विधायक व पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने स्पीकर के पूछने पर कहा था कि हर सरकार के समय में माफिया बड़े स्तर पर काम करता है। यह भी उसकी का बड़ा हिस्सा है। कुंवर ने कहा कि यह नेक्सस तोड़ना होगा। लगातार अंतराल के बाद ट्रांसफर होनी चाहिए। वह भी एक जिले से दूसरे जिले में। उन्होंने ट्रांसफर का एक उदाहरण भी दिया है।
[ad_2]
Source link