[ad_1]
गिरिडीह के पारस नाथ रेलवे स्टेशन पर सोमवार से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मंत्री बेबी देवी और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिथियों को
.
मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि काफी समय से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पारसनाथ स्टेशन में करने का मांग किया जा रहा था जो आज पूरा हो गया। कहा कि अब बनारस आने जाने वाले यात्रियों और जैन समाज के तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि पारसनाथ स्टेशन को अमृत सरोवर के तहत लिया गया है, जिसके सौंदर्यीकरण के लिए पीएम के द्वारा करोड़ों रुपये दिया गया है। जिससे धीरे-धीरे पारसनाथ रेलवे स्टेशन को और विकसित किया जाएगा।
मंत्री बेबी देवी ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से अब लोग कम समय में रांची, वाराणसी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन के किराया पर पुर्नविचार करने किया जाए, ताकि गरीब लोग भी इसमें यात्रा कर सके। रेलवे के वरीय डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि जैन यात्री को अब बड़ी सुविधा मिल गई है। अब रांची से वाराणसी जाने के लिए समय का विशेष बचत होगी।
[ad_2]
Source link