[ad_1]
पेंशन संबंधी शिकायत के निदान को नगर निगम पहुंचे पेंशनर्स
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पेंशन भुगतान संबंधी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे निगम पेंशनर्स को बैरंग लौटना पड़ा। नगर आयुक्त द्वारा फरियाद सुनने को समय नहीं दिये जाने के कारण पेंशनर्स आक्रोशित दिखे।
नगर निगम से सेवानिवृत हुए करीब 25-25 पेंशनर्स अपनी भुगतान संबंधी समस्याओं की शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचे थे। करीब 11 बजे नगर निगम पहुंचे सभी पेंशनर्स करीब एक बजे तक नगर निगम में आयुक्त कक्ष के बाहर डटे रहे। लेकिन कई बार कोशिश के बाद भी उन्हें नगर आयुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखने का मौका नहीं मिला।
नगर आयुक्त द्वारा वार्ता के लिए समय नहीं दिये जाने के कारण सभी पेंशनर्स आक्रोशित दिखाई दिए। पेंशनर्स ने कहा कि सालों तक निगम की सेवा करने के बाद भी पटल सहायक उनकी पेंशन भुगतान संबंधी कार्यों को लटकाए हुए हैं। उन्हें समय से पेंशन नहीं मिल रही।
वार्षिक वृद्धि के साथ मिलने वाला एरियर भी लटका हुआ है। लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे श्याम सिंह आदि पेंशनर्स मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link