[ad_1]
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने पर अधिक पार्किंग शुल्क चुकाना पड़ सकता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के दिशा-निर्देशों को लेकर ग्रैप के चरणों के तहत बढ़े हुए पार्किंग शुल्क को सरफेस व मल्टीलेवल पार्किंग में लागू किया जाएगा। इससे जुड़ा प्रस्ताव दिल्ली नगर निगम नए सिरे से तैयार कर रहा है। इससे पहले इस वर्ष सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने दो पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 15 रुपये प्रति घंटा करने की तैयारी है। कारों के लिए 20 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति घंटे का प्रस्ताव तैयार किया है। निगम के विभाग नई शुल्क को निर्धारित करने के लिए बैठकें कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीक्यूएम के दिशा-निर्देशों के तहत सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क बढ़ने की उम्मीद है। यह ग्रैप के चरणों के दौरान कुछ समय तक लागू होगा। इसके अनुरूप मौजूदा पार्किंग शुल्क जैसे दो पहिया की 10 रुपये प्रति घंटा और कारों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा की कीमत को व्यवासायिक जगहों के अनुसार भी तय करेंगे। इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं। इस माह सदन में इस प्रस्ताव को प्रस्तुत करेंगे।
[ad_2]
Source link