[ad_1]
नई दिल्ली. आज 2 सितंबर के दिन हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक ऐसे सिंगर का बर्थ डे है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही बेशुमार लोकप्रियता हासिल की. उनकी आवाज सुन लोग अपनी सुध-बुध तक खो देते थे. उनके गानों में ऐसा जादू था कि उनके गीत सुनते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे. इश्मीत सिंह महज 18 साल की उम्र में अपनी दिलकश आवाज के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. उनका पहला म्यूजिक एल्बम एक धार्मिक गुरबानी ‘सतगुरु तुमरे काज सवारे’ जिससे लोग उनकी मदहोश आवाज के कायल हो गए थे. उनकी बेवक्त मौत की खबर ने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था.
इश्मीत सिंह 2 सितंबर 1988 को लुधियाना के रहने वाले गुरपिंदर सिंह और अमृतपाल कौर के घर जन्में थे. उनकी बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी थी. उन्होंने लुधियाना के गुरु शबद संगीत अकादमी के प्रिंसिपल सुखवंत सिंह और अपने चाचा डॉ. चरण कमल सिंह से कीर्तन गाने की ट्रेनिंग ली थी.
इश्मीत सिंह की उम्र जब 17 साल थी तो उन्होंने रियलिटी शो ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ में हिस्सा लिया. वह इस रियलिटी शो में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट में से एक थे. उन्होंने अपनी गायिकी से जज और ऑडियंस का दिल जीता और शो में फाइनल तक का सफर तय किया. इसी शो ने उनकी तकदीर बदल कर रख दी.
17 साल में जीता था पहला रियलिटी शो
इश्मीत सिंह ने 24 नवंबर 2007 को रियलिटी शो ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता. वह लखनऊ के हर्षित सक्सेना को हराकर हिंदुस्तान की आवाज बने थे. उन्हें स्वर कोकिला लता मंगेशकर के हाथों से ट्रॉफी मिली थी. इस शो के विनर बनने के कुछ दिन बाद ही इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर आई कि 19 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
डूबने से हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 1 अगस्त 2008 को होने वाली ‘स्टार वॉयस ऑफ मालदीव’ प्रतियोगिता में परफॉर्म करने के लिए मालदीव गए थे. लेकिन, उनकी अपने परफॉर्मेंस से पहले यानि 29 जुलाई 2008 को महज 19 साल की उम्र में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई.
शान से होती थी तुलना
उनकी गायकी का अंदाज बॉलीवुड गायक शान से काफी मिलता-जुलता था. एक बार सिंगर शान ने इश्मीत के बारे में कहा था कि जब वे साथ में गाते थे तो उन्हें खुद नहीं पता चलता था कि वे कौन सी लाइन गा रहे हैं. इश्मीत पंजाब से थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान ज्यादातर हिंदी गाने ही गाए थे. (IANS इनपुट के साथ)
Tags: Bollywood celebrities, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 15:19 IST
[ad_2]
Source link