[ad_1]
मामले को लेकर जानकारी देती दादरी एसपी पूजा वशिष्ठ।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में बीते 27 अगस्त को गौ मांस खाने के शक में प्रवासी श्रमिक की हत्या मामले को लेकर एसपी पूजा वशिष्ठ सोमवार को मीडिया से रुबरू हुई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की रिमांड अवधी के दौरान जो सामने आया है, उसकी जांच प्
.
आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी, जांच जारी
एसपी ने कहा कि जिस दिन प्रवासी श्रमिक की हत्या हुई थी, उसी रात मामले में केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 4 को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में कुछ सामने आने के सवाल पर एसपी ने कहा कि बिल्कुल सामने आया है, लेकिन अभी जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जिसके चलते अभी इसे बताया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार फील्ड में हैं और मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link