[ad_1]
पिछले सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई में भाजपा नेता की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने खनिज अधिकारी को अवैध काम पर कार्रवाई न करने के कारण फटकार लगाई थी, बावजूद इसके बालू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोमवार सुबह 10 बजे शहर में खुलेआम रेत से भरे ब
.
खनिज विभाग द्वारा ट्रक और ट्रैक्टरों पर कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। रेत से भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टरों से कई बार दुर्घटना भी हुई हैं, फिर भी प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। गत सप्ताह के गुरुवार को खनिज विभाग ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए रेत से भरा हुआ एक बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा था और उसे सिविल लाइन थाने में रखवाया था।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के शहर में प्रतिदिन 125 ट्रैक्टर एवं 21 ट्रकों से रेत का कारोबार किया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग की लापरवाही के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिना नंबर के ट्रक और ट्रैक्टरों से ओवरलोड रेट का परिवहन किया जाता है और यह वाहन रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं जिससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। जिला प्रशासन फिर भी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
विगत दिनों स्कूल के बच्चे की हुई थी मौत
कुछ दिन पहले स्टेडियम के सामने एक स्कूल में पढ़ने वाले के बच्चे को एक अवैध मुरम से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया था जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
सटई रोड पर प्रतिदिन 30 ट्रैक्टर से किया जाता है रेत परिवाहन
सटई रोड पर प्रतिदिन 30 ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन किया जाता है। वहीं गुरुवार सुबह खनिज विभाग की टीम ने सटाई रोड पर अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसे सिविल लाइन थाने में रखवा दिया था।
नाम न छापने की शर्त पर व्यक्ति ने बताया कि सुबह जब खनिज विभाग की टीम अवैध रेट परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंची तो रेत माफियाओं ने ट्रैक्टरों को इधर-उधर छिपा दिया। जिससे केवल खनिज विभाग की टीम के हाथ एक ट्रैक्टर ही लगा। जबकि सटई रोड पर प्रति दिन 30 से अधिक ट्रैक्टर रेत परिवहन करते है वहीं पूरे शहर में 125 से अधिक ट्रैक्टर से रेत परिवहन की जाती है। इसके अलावा शहर में प्रति दिन 15 ट्रक और 6 मिनी ट्रक से रेत की सप्लाई लवकुशनगर से छतरपुर शहर के लिए प्रति दिन की जाती है।
शहर में यहां किया जाता है रेत का भंडारण
सौरा रोड पर मित्तल कालेज के पास, नौगांव रोड पर क्रिश्चियन स्कूल के पास, सागर रोड पर डॉक्टर गायत्री नामदेव की क्लिनिक के पास, डेरी रोड पर बड़े फाटक के पास, सटई रोड सोमवार बाजार के पास, होम गार्ड पेट्रोल पंप के पास, सटई रोड गल्ला मंडी के पीछे, मॉडल स्कूल के पास, महोबा रोड बज के पास, शहर के पास के गांव वरकौहा में भी रेत का भंडारण किया जा रहा है।
इन मार्गो से किया जाता है रेत का परिवहन
नौगांव रोड से 40 ट्रैक्टर, सटई रोड से 30 ट्रैक्टर, पन्ना रोड से 20 ट्रैक्टर, राजनगर रोड से 25 ट्रैक्टर, महोबा रोड से 10 ट्रैक्टर से शहर में प्रति दिन रेत का परिवाहन किया जा रहा है।
खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि अभी मैं टीएल मीटिंग में हूं, मीटिंग के बाद इनकी जानकारी लेकर कार्रवाई करता हूं। सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि जिस समय रेत का परिवहन हो रहा हो तभी मुझे फोन करके बताइएगा। फिर भी मैं इनके खिलाफ जांच पड़ताल करवाता हूं।
ये खबर भी पढ़े…
‘मेरे बाप का बाप भी चोरी में शामिल..तो कार्रवाई करें’:अफसर पर भड़के केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने पिछले सप्ताह खनिज अधिकारी अमित मिश्रा से कहा था कि- ‘रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें, इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। कोई व्यक्ति चोरी करके किसी दूसरे का नाम कैसे ले सकता है और आप क्या कर रहे हैं। कोई व्यक्ति एक तो रेत चोरी कर सप्लाई कर रहा है, थर्ड पर्सन का नाम लिखवा दिया जाए। आप लोग क्या देखते हैं? रेत की चोरी इस जिले के लिए शर्मनाक है। मध्यप्रदेश में नहीं, पूरे देश में शर्मनाक स्थिति है। पूरी खबर पढ़िए…
[ad_2]
Source link