[ad_1]
सिद्ध हनुमान मंदिर पर रविवार शाम फूल-बंगला झांकी और भंडारे का आयोजन किया गया।
करौली जिला मुख्यालय स्थित मासलपुर गेट बाहर सिद्ध हनुमान मंदिर पर रविवार शाम फूल-बंगला झांकी और भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिव परिवार की फूल बंगला झांकी सजाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान के द
.
सिद्ध हनुमान भक्त मंडल के लव कुमार और पवन शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह महादेव मंदिर पर श्रावण मास में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भगवान महादेव पर विल्व पत्र, पुष्प और अभिषेक अर्पण कर उपासना करते हैं। पूजा अर्चना के समापन पर भक्त मंडल की ओर से भगवान महादेव की विशेष फूल बंगला झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में भी विशेष लाइटिंग कर सजावट की गई। इस मौके पर महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मंदिर में सेवा-पूजा और भगवान की आराधना करता हैं, उसके सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।
[ad_2]
Source link