[ad_1]
नई दिल्ली: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने कई महिला कलाकारों को अपने साथ हुए शोषण की शिकायत करने का साहस दिया है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने संकटकाल में हेमा कमेटी रिपोर्ट और यौन शोषण के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वे फेसबुक पर आए और हेमा कमेटी रिपोर्ट का समर्थन किया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए जरूरी बदलाव की पैरवी भी की.
ममूटी ने कहा कि वे एक्टर्स के संगठन और लीडर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने अनुरोध किया कि सभी इंडस्ट्री में सुधार के लिए साथ आए हैं. उन्होंने मलयालम में कहा, ‘कुछ भी बुरा होने से रोकने के लिए, फिल्म निर्माताओं को सजग रहना होगा. फिल्म इंडस्ट्री को समझने के लिए सरकार ने जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया था, जिसने रिपोर्ट तैयार की और समाधान सुझाए और गलत रोकने के लिए एक्शन लेने की सलाह दी.’
(फोटो साभार: Facebook@Mammootty)
ममूटी ने कहा, ‘मैं रिपोर्ट में दी गई सलाह और समाधान का पूरे दिल से समर्थन करता हूं. सभी फिल्म समितियों को साथ आकर इन्हें लागू करना चाहिए.’ उन्होंने आग्रह किया कि सभी पुलिस को अपना काम करने दें और कोर्ट को दंड देने का निर्णय करने दें. वे आखिर में बोले, ‘शिकायतों पर पुलिस मजबूती के साथ जांच कर रही है. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का पूरा वर्जन कोर्ट के सामने है. पुलिस ईमानदारी से जांच करे. अदालत को सजा तय करने दीजिए. ममूटी ने फिल्म इंडस्ट्री में किसी ‘पावर सेंटर’ से इनकार किया. ममूटी के बयान से पहले मोहनलाल ने रिपोर्ट पर रिएक्ट किया था.
मोहनलाल ने एएमएमए का किया बचाव
ममूटी के बयान से पहले मोहनलाल ने रिपोर्ट पर रिएक्ट किया था. ममूटी ने अपने बयान में कहा था, ‘मैं पिछले दो बार से एएमएमए का अध्यक्ष था. हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रति पूरा मलयालम सिनेमा जिम्मेदार है, लेकिन सभी सवाल सिर्फ एएमएमए से पूछे जा रहे हैं. एएमएमए सभी सवालों के जवाब नहीं दे सकती. ये सवाल हर किसी से पूछा जाना चाहिए. यह बहुत मेहनती इंडस्ट्री है. इसमें बहुत सारे लोग शामिल हैं, लेकिन इसमें हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. जिम्मेदार लोग दंडित होंगे.’
Tags: South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 17:30 IST
[ad_2]
Source link