[ad_1]
टोरंटो. कनाडा में खालिस्तानियों की कारस्तानी बदस्तूर जारी है. समय-समय पर वहां से खबरें आती रहती हैं, जिसमें खालिस्तानी कट्टरपंथी भारत विरुद्ध गतिविधियों को अंजाम देते हैं. फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को हत्या की झांकियां निकालीं, जिसमें इस बार 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर को ‘श्रद्धांजलि’ दी गई.
वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास तक निकाली गई झांकियों में एक बम से क्षतिग्रस्त कार में खून से लथपथ हत्या को दिखाया गया था, साथ ही दिवंगत मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी थीं. झांकी पर लिखा था, “बेअंत को बम से उड़ाकर मार डाला गया”. साथ ही उनके हत्यारे दिलावर सिंह बब्बर को श्रद्धांजलि भी दी गई, जो आत्मघाती हमलावर था. यह हत्या 29 साल पहले 31 अगस्त 1995 को हुई थी.
इस बीच, टोरंटो में भी इसी तरह की एक रैली आयोजित की गई जिसका नेतृत्व इंद्रजीत सिंह गोसल ने किया, जिन्होंने तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रचारकों को दिलावर सिंह की ‘संतान’ बताया. खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रमुख आयोजकों में से एक और सिख फॉर जस्टिस के महाधिवक्ता गुरपतवंत पन्नू के सहयोगी गोसल को अगस्त के शुरू में कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से उनके जीवन को खतरे के बारे में मौखिक रूप से ‘चेतावनी’ मिली थी.
यह चेतावनी ओंटारियो प्रांतीय पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस या आरसीएमपी दोनों ने दी थी. गोसल हरदीप सिंह निज्जर का भी करीबी था, जिसकी पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी. चंडीगढ़ में हुए उस आत्मघाती बम विस्फोट में कुल 17 लोग मारे गए थे. आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल या बीकेआई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. बीकेआई कनाडा की प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों की सूची में है.
Tags: Canada, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 19:41 IST
[ad_2]
Source link