[ad_1]
Pragati Maidan tunnel : राजधानी दिल्ली में करीब 1.3 किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान टनल में सफर के दौरान दीवारों पर बनी पेंटिंग सभी को लुभाती हैं। यह आर्ट वर्क भारत के छह मौसमों पर आधारित है। इस टनल में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के त्यौहारों की झलक भी देखने को मिलती है। यह सबसे बड़े क्षेत्र में बनाया गया आर्ट वर्क है।
लोक निर्माण विभाग इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही यह आर्ट वर्क पानी में धुल गया।
बारिश के बाद टनल की दीवारों से हो रहे रिसाव ने पेंटिंग को खराब कर दिया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि प्रगति मैदान के बेसमेंट में भरे पानी का रिसाव दीवारों से होकर टनल से निकल रहा है।
98 हजार वर्ग मीटर में है आर्ट वर्क
दुनिया में सबसे बड़े आउटडोर पब्लिक आर्ट वर्क का रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के नाम पर दर्ज है, जहां 23 हजार 688 वर्गमीटर के क्षेत्र में पेंटिंग बनाई गई है। जबकि प्रगति मैदान टनल में यह आर्ट वर्क 98 हजार वर्गमीटर के क्षेत्र में बनाया गया है। इसलिए इसे गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी थी।
पीएम मोदी ने 2022 में किया था प्रगति मैदान टनल का लोकार्पण
गौरतलब है कि जून 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान टनल का लोकार्पण किया था, ताकि रिंग रोड से लुटियन दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को सीधे कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके। हालांकि, इसके उद्घाटन के कुछ महीने बाद ही टनल में कई दिक्कतें आने लगीं, जिन्हें बीच-बीच में निर्माण एजेंसी की तरफ से ठीक भी कराया गया, लेकिन बीते वर्ष समस्या ज्यादा बढ़ी। टनल के कई हिस्सों में पानी के रिसाव की समस्या बढ़ी। साथ ही, कई जगहों से सड़क टूटने के कारण यातायात भी बंद किया गया। इस बीच टनल के दीवारों पर किया गया आर्ट वर्क का कार्य भी काफी भद्दा हो गया था।
[ad_2]
Source link