[ad_1]
राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई
– फोटो : amar ujala
विस्तार
जालौन जिले में उरई जिला मेडिकल कॉलेज, उरई के एक हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर से हुई अभद्रता के मामले में महानिदेशालय स्तर से पत्र जारी होने के बाद डॉक्टर की शिकायत की जांच के लिए नौ सदस्यीय टीम गठित की गई है। मेडिकल कॉलेज स्तर पर गठित टीम महिला हॉस्टल में आरोपी के प्रवेश के साथ सुरक्षा में तैनात गार्डों की लापरवाही को लेकर तथ्यों को भी खंगालेगी।
जांच टीम में प्रॉक्टर डॉ चरक सांगवान, एसआर छात्रावास की प्रभारी डॉ आफरीन, डॉ शैलेंद्र इलेक्ट्रीसिटी, नोडल डॉक्टर जीतेंद्र मिश्रा, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुपरवाइजर, मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष और लिपिक रेहान एवं ओपी चतुर्वेदी शामिल हैं। जो इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन स्तर पर भेजेंगे।
महिला डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में खलबली मची है। सूत्रों की मानें तो प्रबंधन ने डॉक्टर से शिकायत न करने के लिए भी दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं मानीं। तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके बाद प्रबंधन ने आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया था। अब पुलिस महिला डॉक्टर के बयान के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। महिला से दो दिन अभद्रता हुई, जिसका जिक्र एफआईआर में दिया गया है। हालांकि अभी बयान में क्या कुछ कहा गया है, यह प्रकाश में नही आ सका है।
[ad_2]
Source link