[ad_1]
मध्य प्रदेश के दमोह में एक टोल प्लाजा नाके पर लग्जरी गाड़ियों से आए कुछ युवकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटा। इतना ही नहीं, टोल प्लाजा के कंप्यूटर एवं अन्य सामानों को भी तोड़ डाला। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दमोह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर कोरासा गांव के समीप संचालित टोल नाके पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है। गढ़ाकोटा से आए कार सवार बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर टोल बूथ, कंप्यूटर और अन्य सामग्री को तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
आरोपी लग्जरी गाड़ियों से टोल प्लाजा पर पहुंचे। कर्मचारियों ने जैसे ही उनसे टोल मांगा, बिना कुछ सुने ही दूसरी गाड़ी में बैठे युवक तेजी से उतरे और मारपीट कर तोड़फोड़ करने लगे। टोल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। टोल मैनेजर राकेश तिवारी ने बताया कि गढ़ाकोटा से कुछ लोग दो गाड़ियों में टोल पर आए हैं और मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने डंडे से तोड़फोड़ की, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस जब तक पहुंची आरोपी वहां से भाग निकले। इस घटना में एक कर्मचारी को अधिक चोट आई है।
देहात थाना टीआई आरएस बागरी ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले चार लोगों की पहचान हुई है। सोनू यादव, सत्यम यादव, लकी प्रजापति और मुन्ना यादव पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
[ad_2]
Source link