[ad_1]
सड़क पर डाली गईं गिट्टियां उछल कर लग रही हैं। मिट्टी और धूल से चेहरे और कपड़े खराब हो रहे हैं। बारिश होने पर कीचड़ हो रहा है। स्कूली बच्चे अक्सर यूनीफार्म खराब होने पर डांट खा रहे हैं। वाहन फिसल रहे हैं। वाहनों का रखरखाव खर्च भी बढ़ रहा है। लोग इसको जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
ओजोन सिटी रोड पर टूटी सडक से गुजरती कार से उड़ती घूल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के रामघाट रोड से सिंधौली बंबा पनैठी तक बन रही सड़क का निर्माण पांच महीने से जारी है, लेकिन 5.7 किमी लंबी रोड अब तक पूरी नहीं बन पाई है। इसको बना रहे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार इसका निर्माण मार्च 2024 में शुरू हुआ है। अनुबंध के अनुसार 3 मार्च 2025 तक इसका निर्माण पूरा होना है। ऐसे में इस सड़क से आने जाने वाले हजारों लोगों को अभी छह महीने तक ऐसे ही दुश्वारियां झेलनी पड़ेगीं।
सड़क पर डाली गईं गिट्टियां उछल कर लग रही हैं। मिट्टी और धूल से चेहरे और कपड़े खराब हो रहे हैं। बारिश होने पर कीचड़ हो रहा है। स्कूली बच्चे अक्सर यूनीफार्म खराब होने पर डांट खा रहे हैं। वाहन फिसल रहे हैं। वाहनों का रखरखाव खर्च भी बढ़ रहा है। लोग इसको जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर कहते हैं कि इसको जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर है। बरसात अब खत्म होने वाली है। इसके बाद सड़क पर तारकोल की परत डाली जाएगी। इससे पहले गिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा है। सड़क बनने के बाद सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।
सड़क के बारे में प्रमुख बिन्दु
- 5.7 किमी लंबी 7 मीटर चौड़ी सड़क बन रही
- 18 करोड़ रुपये सड़क के सुंदरीकरण की लागत
- 9 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कार्य होगा
- 2 करोड़ रुपये से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे
- 2 करोड़ रुपये जीएसटी सहित अन्य कर का भुगतान
- 3 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक ठेकेदार को मिला
- मैसर्स कृष्णा नाम की कंपनी इस सड़क को बना रही है
[ad_2]
Source link