[ad_1]
गौवंश पकडे़ जाने पर मौजूद सीआई सुरेन्द्र राव व अन्य।
ब्यावर जिले में कानपुरा जाटान के पास शुक्रवार रात को गौ सेवकों के दल की ओर से पकडे़ गए गौ वंश से भरे ट्रक के आरोपी ड्राइवर-खलासी के पुलिस कस्टडी से भाग जाने के मामले में गौ सेवकों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
.
इसके बाद मसूदा थाना प्रभारी सुरेन्द्र राव को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह गणपतसिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है। मसूदा डिप्टी सज्जनसिंह ने बताया कि गौवंश मामले में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध करते गौ सेवक।
यह है मामला
कुशलपुरा के पास कुछ लोग दो-तीन दिन से गांव के आस पास घूम रही आवारा गायों को एक ट्रक में भरकर भेजने की फिराक में थे। इसकी जानकारी पर गौ सेवक दल उन पर नजर रख रहा था। शुक्रवार शाम को ट्रक को बुलाकर आवारा गौ वंश को उसमें भरने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान गौ सेवक मौके पर पहुंचे तो गौ तस्कर वहां से भाग गए। वहीं ट्रक चालक भी वाहन को लेकर भागने लगा। गौ सेवकों के दल ने ट्रक का पीछा कर कानपुरा जाटान के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक शाहिद ने गौसेवकों की बाइक को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया लेकिन पहिए मिट्टी में धंसने से वह भागने में विफल हो गया।
इसके बाद वह ट्रक छोड़ कर भागा तो पकड़ लिया। पुलिस ने उसे मसूदा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को निकलवा जब्त कर लिया। वहीं अन्य गौ वंश को मुक्त करवाया। पुलिस ने मामले में गौ वंश को ट्रक में रखवाने में सहयोग करने पर कुशलपुरा निवासी कैलाश सिंह, आजाद, सेतू, कालू और ट्रक चालक शाहिद, निवासी मुल्तानपुर और खलासी बाबूलाल बंजारा चापरेल निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस ने कैलाश सिंह, आजाद, सेठू, कालू को गिरफ्तार कर लिया।
गौ तस्करी में लिप्त ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मंदसोर ग्राम मुलतानपुर निवासी शाहिद और खलासी, भीलवाड़ा के चापरेल निवासी बाबूलाल बंजारा को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस शुक्रवार रात को आरोपियों को मेडिकल व उपचार करवाने की बात कह कर मसूदा अस्पताल लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात में आरोपियों को कानपुरा लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस वाहन के धीरे होने पर दोनों आरोपी वाहन से कूद कर भाग गए।
(इनपुट-चेतन सैनी, मसूदा)
पढें ये खबर भी…
कल ब्यावर आईटीआई में सुरक्षा जवान-सुपरवाइजर भर्ती कैंप: 10वीं पास बेरोजगारों के लिए 18 हजार तक सैलरी, उम्र 45 से कम हो
रोजगार कार्यालय एवं जीडीएक्स ग्रुप नोएडा के संयुक्त देखरेख में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप 2 सितम्बर से जिले में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में आयोजित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link