[ad_1]
कीव. रूस के लगातार हमलों के बावजूद यूक्रेन के हौसले बुलंद हैं. यूक्रेन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रतिनिधियों ने शनिवार को वाशिंगटन में वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की. इसमें उन्होंने कीव को रूसी इलाके में और भीतर घुसकर सैन्य ठिकानों पर हमला करने की मंजूरी देने के लिए अमेरिका पर दबाव बढ़ा दिया. अमेरिका ने 2022 से यूक्रेन को 50 अरब डॉलर से ज्यादा की सैनिक मदद दी है. लेकिन उसने अपने हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेनी धरती और केवल अपनी रक्षा के लिए सीमा पार अभियानों तक ही सीमित रखा है. जेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खार्किव में गाइडेड हवाई बमों ने छह लोगों की जान ले ली और 97 घायल हो गए. शनिवार को रूस ने गाइडेड बमों से और हमले किए.
यूक्रेन का साफ कहना है कि इस तरह के हमलों को केवल रूसी सैन्य हवाई क्षेत्रों, उनके ठिकानों और रूसी रसद भंडारों पर हमला करके टाला जा सकता है. अपने रात के वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि हम अपने सहयोगियों के साथ हर दिन इस बारे में बात करते हैं. हम उनको राजी करने के लिए तर्क पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि रूसी गाइडेड हवाई बमों को यूक्रेनी आकाश से साफ करना रूस के हमले को खत्म करने और न्यायपूर्ण शांति की बढ़ने के लिए उसे मजबूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 04:44 IST
[ad_2]
Source link