[ad_1]
विद्युत निगम ने बकाया 162 कराेड़ रुपए वसूलने के लिए अंतिम नाेटिस देने के बाद अब घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। निगम के पास अब काेई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। बकाया के चलते 57 हजार 429 उपभाेक्ताओं के कनेक्शन पहले से काटे हुए है
.
दिसंबर तक बढ़ाई गई स्कीम से अधिकारियाें में वसूली काे लेकर उम्मीद जगी है। विभाग बकायादाराें काे स्कीम के बारे में जानकारी देकर रुपए जमा करवाने के लिए समझाने में जुटा है। मार्च 24 में छूट के वक्त 734 उपभाेक्ताओं से चार कराेड़ 73 लाख रुपए वसूले गए थे। इस बार अभी तक 226 उपभाेक्ताओं से एक कराेड़ 13 लाख रुपए जमा करवाए जा चुके है। खास बात यह है कि योजना उन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है, जिन्होंने तीन वर्षों में इस योजना का लाभ लिया है। विद्युत निगम के एओ राजेंद्र राजुपुराेहित ने बताया कि बकाया जमा करवाने काे लेकर उपभाेक्ताओं में रूझान बेहद कम है।
बहुत से लाेग गांव से ढाणियाें में पलायन कर चुके हैं। ऐसे में वह घराें का पुराना बकाया जमा नहीं करवा रहे। एग्रीकल्चर कनेक्शन व साेलर आदि से ढाणी में उनका कामकाज चल रहा है। विभाग अब ये भी चेक करवा रहा है कि बकायादाराें ने दूसरे नामाें से कनेक्शन ताे नहीं ले रखा। अगर ऐसा है ताे नियमानुसार कार्यवाही कर पुराना बिल भरवाया जाएगा। नहीं ताे कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेंगे।
[ad_2]
Source link