[ad_1]
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। यहां एक ट्रक से 11 करोड़ रुपए के करीब 1500 आईफोन लूट लिए गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त ऐक्शन लेते हुए ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले एक पुलिसकर्मा को सस्पेंड कर दिया और दो को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
मामला बीती 15 अगस्त का है। शनिवार को इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईफोन को कंटेनर में ट्रांसपोर्ट करने वालों ने उन्हें बताया कि ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उनका मुंह दबाकर लुटेरों ने इस बड़ी लूट को अंजाम दिया।
इस घटना के बारे में बात करते हुए सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया कि उन्हें सूचना दी गई थी कि करोड़ों रुपए की कीमत के आईफोन लूटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर एप्पल कंपनी की तरफ से अभी उन्हें कोई संपर्क नहीं किया गया है।
इस घटना के बारे में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे के साथ ही हेड कॉन्स्टेबल राजेश पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर ट्रक चालक के संपर्क करने के बाद भी मामला ना दर्ज करने को लेकर ऐक्शन लिया गया है।
कहां जा रहा था ट्रक
करोड़ों रुपए की कीमत का आईफोन लेकर ट्रक हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रही था। इस दौरान जब ट्रक मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुंचा तो लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद लुटेरों ने ट्रक से करोड़ों रुपए के आईफोन निकाल लिए और चले गए।
[ad_2]
Source link