[ad_1]
उकलाना में लितानी गांव के निवासी नवदीप से 3 लोगों ने 13 लाख रुपए लेकर ऑस्ट्रेलिया के फर्जी वीजा थमा दिया और पीड़ित युवक एक महीने तक दुबई में फंसा रहा। पीड़ित युवक की शिकायत पर उकलाना पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया ह
.
उकलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव लितानी निवासी युवक नवदीप ने बताया कि वह विदेश में जाना चाहता था। उसकी मुलाकात गांव मेहन्दा निवासी प्रीतम से हुई। प्रीतम ने उसे बताया कि वह उसे ऑस्ट्रेलिया में भिजवा सकता है। उसके बाद प्रीतम ने उनकी मुलाकात करनाल जिले सुनील व सुरेंद्र से करवाई। सुनील व सुरेंद्र ने उसे कहा कि आपको हम आस्ट्रेलिया भेज सकते हैं और उससे ऑस्ट्रेलिया के वीजा दिलवाने के नाम पर लगभग 26 लाख 20 हजार रुपए मांगे।
आरोपियों ने 13 लाख रुपए लिए
पीड़ित नवदीप ने बताया कि आरोपियों ने उससे आस्ट्रेलिया के वीजा दिलवाने और भेजने के नाम पर लगभग 13 लाख रुपए बैंक खाते और नगद ले लिए। आरोपियों से उसने कहा कि बाकी के रुपए आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दे दूंगा। आरोपियों ने मुझे 3 फरवरी को आस्ट्रेलिया का सब क्लास-600 वीजा दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत से सीधा आस्ट्रेलिया नहीं जाया जा सकता है। इसके लिए पहले दुबई जाना पड़ेगा।
उन्होंने आरोपियों की बात पर विश्वास कर लिया। 19 अप्रैल को आरोपी मुझे भारत से दुबई ले गया और मुझे दुबई में ही छोड़कर खुद वापस आ गया। दुबई में मेरे वीजा की जांच हुई तो मुझे पता लगा कि मेरा वीजा फर्जी है और आरोपियों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की।
आरोपियों ने मेरे साथ विदेश भेजने के नाम पर की
नवदीप ने बताया कि ठगी का पता चलने के बाद आरोपी के व्हाट्सएप नं पर चैट करके मुझे जो जाली और फर्जी वीजा मुहैया के बारे में बताया। उसके बाद मैं किसी तरह से 19 अप्रैल को वापस भारत आ गया। वापस आने के बाद मैंने आरोपियों को दी गयी कुल राशि 13 रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकियां दी कि तेरी रकम का तेरे खिलाफ ही प्रयोग करेंगे और तुझे कुछ भी नहीं देंगे। तेरे से जो बनता है कर ले, अगर ज्यादा चूं-चपड़ की तो हमें तेरी जान लेने में कोई हिचक नहीं होगी ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link