[ad_1]
जमीनी विवाद में जानलेवा हमले में घायल रणजीत सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत।
जमीनी विवाद में परिवार के साथ मिलकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को झालावाड़ अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना जिले के सुनेल क्षेत्र के कड़ोदिया गांव में शनिवार
.
सुनेल पुलिस के एएसआई हरि सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे रणजीत सिंह (50) पुत्र पूरीलाल, भील निवासी कड़ोदिया पर उसके बड़े भाई बने सिंह, पत्नी गुड्डी बाई, पुत्र लोकेश, पुत्री शिवानी और पूजा ने मिलकर तलवार, कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से गांव के ही लाल बाई चौक बाजार में सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। हमले रणजीत सिंह गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल को झालावाड़ अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान करीब दोपहर 12 बजे रणजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। परिजनों से रिपोर्ट लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
दोनों भाइयों में जमीन की पुरानी रंजिश
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। आज भी सुबह आरोपी बने सिंह से मृतक रणजीत सिंह की खेत पर आने-जाने की बात को लेकर कहां सुनी हुई थी। इस पर रणजीत सिंह अपने घर आ गया और बाद में वह बाजार की तरफ आया था। इसी बीच घात लगा कर बैठे आरोपी बड़े भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर हथियारों से उस पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Source link