[ad_1]
विकास सांगवान का ब्लू स्टार ढाबा
हरियाणा के चरखी दादरी शहर में एक ढाबा संचालक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। ढाबा संचालक और युवकों में खाना लगाने में देरी होने पर बहस हुई, जिसके बाद गाड़ी सवार लोगों ने होटल संचालक पर फायर कर दिया और मौके से वे गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर ईआर
.
कार से आए थे दोनों युवक
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी पीड़ित विकास सांगवान ने बताया कि उसने घिकाड़ा चौक से भिवानी की तरफ ब्लू स्टार ढाबा नाम से होटल खोल रखा है, जिसको वह किराए पर चलाता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे उसके होटल पर दो व्यक्ति खाना खाने के लिए आए जो शराब के नशे में लग रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क के दूसरी तरफ खड़ी की हुई थी। उन्होंने होटल में आते ही तुरंत खाना लगाने को कहा। जिसके बाद उसने कहा कि आप बैठ जाओ थोड़ा समय लगेगा।
फायरिंग कर भागे युवक
वे खाना लगाने में देरी होने की बात पर उसके साथ बहस करने लगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके बाद उक्त लोग गाड़ी के पास गए और कंडक्टर साइड से खिड़की खोलकर डोगा हथियार निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर सीधा फायर कर दिया। उसने इस दौरान होटल में घुस कर अपनी जान बचाई। उसके बाद वे अप्लाइड फॉर सफेद रंग की गाड़ी को लेकर हथियार सहित महेंद्रगढ़ चौक की ओर भाग गए।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद उसने डायल 112 पर कॉल की तो ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। ढाबा संचालक ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर एक नामजद व्यक्ति व उसके साथ मौजूद दूसरे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आर्म्स एक्ट सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
[ad_2]
Source link