[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए।
पलवल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठा ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के अध्यक्षों को बिना उनकी अनुमति के कोई भी छुट्टी नहीं देने को कहा।
.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान एक अक्तूबर और मतगणना चार अक्टूबर को करवाई जाएगी। चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण और निश्चित अवधि में संपन्न करवाना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के अनुसार जिस अधिकारी और कर्मचारी को निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह स्वतः भारत निर्वाचन आयोग के अधीन प्रतिनियुक्ति पर हो जाता है।
उन्होंने जिला के सभी कार्यालयों के अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन कार्यरत किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बिना उनकी अनुमति के छुट्टी स्वीकृत न करें। बिना ठोस कारण किसी की भी लंबी छुट्टी स्वीकृत न की जाए। उन्होंने आदेश दिए कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बीमार है तो बीमारी का प्रमाण पत्र सिविल सर्जन से सत्यापित होना चाहिए।
[ad_2]
Source link