[ad_1]
जयारोग्य समूह के एक हजार बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण करती कलेक्टर रुचिका चौहान
ग्वालियर जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार देर रात जयारोग्य समूह के एक हजार बिस्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करने पहुंची थी, जहां उन्होंने शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ स
.
निरीक्षण के दौरान एसपी,नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार एवं एसडीएम विनोद सिंह के साथ जयारोग्य समूह के अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ आर.के.एस धाकड़ सहित अन्य चिकित्सक गण मौजूद थे।
मेडिकल छात्रावास में बाहरी लोगों को रोकने के लिए शाइन बोर्ड लगाने के लिए कहा
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा रात के समय अस्पताल परिसर में लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए। इसके लिए रात के समय परिसर के सभी प्रवेश द्वार न खोलकर सीमित संख्या गेट खोलकर रखे जाए। गेट पर गार्ड भी तैनात रहें। कलेक्टर एवं एसपी ने मेडीकल कॉलेज के छात्रावासों की सुरक्षा का भी जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास के मार्ग पर “बाहरी लोगों के लिए प्रतिबंधित” के शाइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा।
चिकित्सा विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान व्यवस्थाओं को सन्तोषप्रद बताया
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अटेंडरों को यथा संभव पहचान पत्र जारी करने के लिए भी कहा, ताकि अनधिकृत लोगों की आवाजाही पर रोक लग सके। साथ ही कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाइट व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाए भी बेहतर रहें। कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की जानकारी प्रदर्शित कराने के लिए भी कहा है ।
[ad_2]
Source link