[ad_1]
Israel-Hamas War: मिडिल ईस्ट में तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार (30 अगस्त) को दावा किया है कि उसने जेनिन शहर में हमास के चीफ विसाम खाज़िम समेत तीन फिलिस्तीनियों को मार गिराया है. इसराइली सेना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़ा सैन्य ऑपरेशन चला रही है. जेनिन में हमास का प्रमुख था और फिलिस्तीनी इलाके में गोलीबारी और बमबारी हमलों में शामिल था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का कहना है, ”सुरक्षा बलों ने विसाम खाज़िम को मुठभेड़ में मार दिया है. उस समय वो एक गाड़ी में सवार था. इसके बाद एक ड्रोन हवाई हमले में दो और आतंकवादियो को मार दिया गया है, जो भागने की कोशिश कर रहे थे.” बयान में आगे कहा गया कि वाहन में हथियार, विस्फोटक और बड़ी मात्रा में कैश पाया गया है.
मारे गए 3 सदस्यों का अल-क़स्साम ब्रिगेड से था ताल्लुक
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जेनिन के साउथ ईस्ट में जबाबदेह शहर में कल रात से तीन लोग मारे गए हैं. हमास का कहना है कि वे अल-कस्साम ब्रिगेड के सशस्त्र विंग के सदस्य थे. जबकि, इसराइल ने वेस्ट बैंक के चार शहरों- तुलकर्म, जेनिन, तुबास और नबलुस में सैन्य कार्रवाई की है. उसका कहना कि वो “आतंकरोधी अभियान” चला रहा है. माना जा रहा है कि पिछले 20 सालों में वेस्ट बैंक में किया गया ये इसराइल का सबसे बड़ा अभियान है.
जानिए कैसे IDF ने उतारा मौत के घाट?
दरअसल, जेनिन के ठीक बाहर स्थित जबाबदेह गांव में गोलियों से छलनी एक जली हुई कार एक दीवार के पास खड़ी थी, जहां इजरायली स्पेशल फोर्सेज यूनिट के पीछा किए जाने के बाद वाहन रुक गया. इस दौरान स्थानीय सैफ घन्नम (25) ने बताया कि गाड़ी से भागे दो अन्य व्यक्तियों में से एक की उसके घर के बाहर ही एक छोटे ड्रोन हमले में मौत हो गई, जिससे उसकी खिड़कियां टूट गईं, जबकि दूसरा शख्स थोड़ी दूरी पर मारा गया. घनम ने कहा कि इजरायली सेना ने शवों को हटा दिया है, लेकिन जहां पर लोगों की हत्या की गई थी
पिछले दो दिनों में 17 फिलिस्तीनी की हुईं मौत
यह घटना उस समय घटी जब इजराइली सेना ने सैकड़ों सैनिकों और पुलिस के साथ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था, जिसे बुधवार (28 अगस्त) की सुबह जेनिन और तुलकार्म में शुरू किया गया था. हालांकि, वेस्ट बैंक ऑपरेशन के पहले दो दिनों में कम से कम 17 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें तुलकरम में ईरान समर्थित इस्लामिक जिहाद बलों का स्थानीय कमांडर भी शामिल था.
यह भी पढ़ेंः INS Arighat: भारत का ‘INS अरिघात’ पहुंचाएगा दुश्मनों को आघात! डरे-सहमे चीन ने सबमरीन को लेकर कही ये बात
[ad_2]
Source link