[ad_1]
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की तस्वीर।
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस उप-अधीक्षक बैच संख्या 22 के 06 अधिकारी, उप-निरीक्षक ब
.
31 अगस्त को आयोजित होने वाले इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होंगे। इस दीक्षांत परेड में नव-नियुक्त पुलिसकर्मी संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ लेंगे। इस शपथ के साथ ही वो देश सेवा के प्रति समर्पित होंगे।
महिला सिपाही।
मेहनत और अनुशासन की सराहना
अकादमी निदेशक ने पूर्वाभ्यास के दौरान प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन के लिए प्रशिक्षार्थियों की सराहना की। बता दें कि समारोह में अपने-अपने बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास की तस्वीरें।
डीएसपी बैच में तनुज शर्मा रहे प्रथम
इस भव्य आयोजन में डीएसपी बैच संख्या 22 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तनुज शर्मा, द्वितीय स्थान पर रहे ऋषभ सोढी, उप-निरीक्षक बैच संख्या 21 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राकेश, द्वितीय स्थान पर रहे निकेश और तृतीय स्थान पर रहे संदीप तथा महिला सिपाही बैच संख्या 91 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रीती, द्वितीय स्थान पर रही रजीता और तृतीय स्थान पर रही रितु को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
[ad_2]
Source link