- जुलूस के दौरान हाइवे पर फसे एंबुलेंस को प्रभारी निरीक्षक ने अस्पताल के लिए रवाना किया ।
दुद्धी,सोनभद्र : स्थानीय कस्बा दुद्धी में शुक्रवार को चेहल्लुम (चालीसवां) का जुलूस निकाला गया । चेहल्लुम के अवसर पर बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कर्बला पहुंचकर फातिहा पढ़ा । मुहर्रम के 40 दिन के बाद चेहल्लुम का त्योहार मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न चौके से अलम और झंडा निकाले और नगर भ्रमण के बाद संकट मोचन मंदिर के सामने एकत्रित हुए ।
संकट मोचन मंदिर के सामने कई घंटो तक अपने कला का प्रदर्शन करते रहे उसी दौरान एंबुलेंस हाइवे पर फस जाने के कारण दुद्धी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए समय पर अस्पताल भेजने हेतु रास्ता बना कर एंबुलेंस को सही रवाना किया। एंबुलेंस पर बैठे परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की । सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, दुद्धी कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, संजीव राय, तेज बहादुर, प्रमोद यादव, का० ओमप्रकाश, सर्वेश यादव, अशोक कुमार सहित पुलिस व पीएससी के जवान मुस्तैद रहे ।