[ad_1]
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजियट वुमेंस एजूकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने शुक्रवार को अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दूसरी कटऑफ जारी की। पहले की तुलना में इसमें छह फीसदी तक की औसतन कमी देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, एनसीवेब की पहली कटऑफ में लगभग चार हजार दाखिले हुए हैं और 11 हजार के लगभग दाखिले अभी किए जाने हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में स्थापित एनसीवेब केन्द्र में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिले हो रहे हैं। बीकॉम में प्रवेश के लिए लगभग सभी कॉलेजों ने कटऑफ को काफी नीचे किया है। अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिया ने अपनी कटऑफ को पांच फीसदी नीचे किया है। यहां पर छात्र अब 60 फीसदी पर प्रवेश ले सकते हैं। जबकि, मिरांडा हाउस में पहले से पांच फीसदी कमी करते हुए 83 फीसदी पर और हंसराज कॉलेज में दो फीसदी कम करते हुए अब 85 फीसदी पर प्रवेश मिलेगा। बाकी कॉलेजों में भी 57 से लेकर 73 फीसदी अंकों पर छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।
[ad_2]
Source link