[ad_1]
श्रीगंगानगर में सुखाड़िया सर्किल पर भरे पानी से गुजरता वाहन।
भादो में इंद्रदेव जिले पर मेहरबान है। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अचानक बादल घिर आए और बरसात शुरू हो गई। करीब बीस मिनट बरसे पानी से मौसम सुहाना हो गया। हवा में ठंडक बढ़ गई और सड़कों के किनारे पानी जमा हो गया। बरसात के कारण लोग खूब परेशान ह
.
श्रीगंगानगर की गौशाला रोड पर सड़क किनारे जमा पानी।
बरसात के कारण शहर के सुखाड़िया सर्किल इलाके में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। यहां एसडी बिहाणी कॉलेज के खेल मैदान के पास से मेन सर्किल तक सड़क के दोनों और पानी जमा होने से यहां से निकलने वालों को परेशानी हुई। इससे पहले दिन की शुुरुआत से कभी धूप तो कभी बादल के हालात रहे। बार-बार धूुप-छांव के हालात बनने के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक आसमान में बादल छा गए। अचानक तेज बरसात शुरू हो गई।
श्रीगंगानगर के खुराना पैलेस के पास जमा पानी और बरसात के कारण ढके ठेले।
जिले में भादो की शुरुआत से ही लगातार पानी बरस रहा है। यह थोड़े समय के लिए रहता है लेकिन इससे तापमान कम रहता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले चौबीस घंटे में भी बरसात की संभावना बनी हुई है। इस दौरान जिले में कहीं तेज तो कहीं धीमी बरसात हो सकती है तथा हवा चल सकती है।
श्रीगंगानगर में गौशाला के पास भरा पानी।
[ad_2]
Source link