[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिला के उकलाना मंडी क्षेत्र बरवाला के गांव सन्दलाना निवासी सावन ने अपने फेसबुक पर बने एक दोस्त पर 15 हजार रुपये लेकर फरार होने व धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
.
बरवाला बुलाया
गांव सन्दलाना निवासी सावन ने बताया कि वह फेसबुक चलाता है और फेसबुक पर उनकी गांव खारिया के बच्ची से दोस्ती हो गई। दोनों में बात होती रहती थी। 18 अगस्त को आरोपी बच्ची उनके गांव सन्दलाना में आ गया और रात को वहीं रुक गया था। इस दौरान आरोपी ने उनका विश्वास जीत लिया। उसके बाद आरोपी उससे बात करता रहता था और बोला कि आपको मैं बढ़िया मोबाइल दिला दूंगा, आप बरवाला आ जाओ।
बरवाला से गाड़ी में फरार होता आरोपी।
गाड़ी में बैठकर डाल दूंगा मोबाइल में सिम
मैं किसी तरह से 15 हजार रुपए लेकर बरवाला के बस स्टैंड पर आ गया। आरोपी बच्ची ने उसे एक मोबाइल दिखाया, तो मैंने उससे मोबाइल लेना चाहा तो वो बोला आप रुको गाड़ी में बैठकर आपका सिम मोबाइल में डाल दूंगा। उसके बाद वह गाड़ी में बैठ गया और जब मैं गाड़ी में बैठने लगा तो आरोपी ने मुझे जोर से धक्का मारा और गाड़ी को भगा कर ले गया। मैंने गाड़ी का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा।
आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बरवाला पुलिस ने गांव सन्दलाना निवासी सावन की शिकायत पर गांव खारिया के बच्ची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link