राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र- राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में हमेशा कबाड़ बिनने वाले बच्चों को स्कूल भेजने का मुहीम चलाया जाता रहा है आज एक 6 वर्ष का बच्चा जब कबाड़ बिन रहा था तभी आनन्द पटेल दयालु की निगाह उस लड़के पर पड़ी और उसको अपने पास लाकर समझा बूझाकर संकल्प दिलवाया की हर हाल में स्कूल जाएंगे। जब उस बच्चे से पूछा गया कि तुम कबाड़ बिनते हो तो इसको बेच कर क्या करते हो तो उसने कहा कि हम कुरकुरे खाते हैं जिसके क्रम में दयालु ने कहा गया कि जब तुम्हारा मन करे कुरकुरे खाने का तो तुम नेताजी कॉटन भंडार पर आ जाया करो लेकिन तुम्हें पढ़ने जाना होगा । शक्ति नाम के बच्चे से संकल्प दिलवाया गया उसने संकल्प लिया कि मैं कबाड़ अब कभी भी नहीं बिनूगा और स्कूल जाऊंगा। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की तरफ से बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए नया वस्त्र भी पहनाया गया स्कूल चलो अभियान बहुत ही फीका साबित हो रहा है जहाँ आज भी कबाड़ बिनने वाले बच्चे कबाड़ बिन रहे हैं। दुकानों में काम करने वाले बच्चे दुकानों में काम कर रहे हैं। अभी हमारा देश बहुत ही पीछे है जब तक ऐसे बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे तब तक अभियान अधूरा है और इस अभियान को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की टीम सदैव कार्य कर रही है जब तक अभियान पूरा नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा इन बच्चों का केवल इतना ही दोष है कि यह हमारे और आपके घर में पैदा नहीं हुए अगर यह हमारे और आपके घरों में पैदा होते तो शायद इन्हें कोई भी कबाड़ बीनने नहीं देता ऐसे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी जी, सूरज, सोनू , लकी आदि सेना के लोग मौजूद रहे।