[ad_1]
बवानी खेड़ा में पंच सरपंच से बैठक करते हुए एसएचओ।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा थाना में विधानसभा चुनाव को लेकर पंचों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों व मौजिजान लोगों की मीटिंग हुई। थाना प्रभारी में बैठक में असलाधारियों को समय पर अपने हथियार जमा करवाने के आदेश दिए। साथ ही चुनाव को शांतिपूर्वक संप
.
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर के किसी प्रकार की कोई कोताही ही नहीं बरती जाएगी। सभी लोगों को भी चाहिए कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में आप प्रशासन की मदद करे। अगर किसी भी गांव मे कोई भी किसी प्रकार की पुलिस से संबंधित समस्या हो तो उनको सूचित करें, उसी समय एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गांव में कोई किसी प्रकार का नशा बेचता है या सेवन करता है तो बता देना उसी समय कार्यवाही की जाए। अगर किसी के गांव में कोई भी प्राइवेट स्कूल की बस का ड्राइवर नशा करके बस चलता हो तो ध्यान रखना है। सभी ड्राइवरों का हर तीसरे महीने मेडिकल करवाना है, ताकि सभी बच्चे सुरक्षित रहे। उन्होंने सभी सरपंचों को अपने-2 गांव में ठीकरी पहरा लगाने के लिए प्रेरित किया।
10 सितंबर तक जमा करवाएं असला-थाना प्रभारी सतीश कुमार ने असलहा धारकों को 10 सितंबर तक अपने असला जमा करवाने के लिए आदेश दिए और बताया कि यदि आदेशों की पालना नहीं की तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 552 में से 412 व्यक्तियों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं, बाकी भी जल्द जमा करवाएं।
[ad_2]
Source link