[ad_1]
जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 3 लोगों की जान चली गई।
जिले में एक व्यक्ति की जहरीली वस्तु गटकने से तो दूसरे की अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से मौत हो गई। इस संबंध में नोहर व गोगामेड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। वहीं, टाउन पुलिस थाना इलाके में एक व्यक्ति की पानी के खाले में गिरने से मौत हो गई।
.
नोहर थाना पुलिस के अनुसार सुल्तान (65) पुत्र मोमनराम जाट निवासी नेठराना ने बताया कि उसके भाई राजेन्द्र निवासी नेठराना हाल बड़बिराना ने गुरुवार को गलती से कोई जहरीली वस्तु गटक ली। इससे उसके भाई राजेन्द्र की मौत हो गई। जांच एएसआई छोटूराम कर रहे हैं।
गोगामेड़ी थाना पुलिस के अनुसार सत्येन्द्र कुमार (34) पुत्र रामकिशन नाई निवासी उतरारा पोस्ट बनवारा तहसील जसराना जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार शराब पीने का आदी था। अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से बुधवार को गोगामेड़ी में ब्राह्मण धर्मशाला के पास उसके भाई अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जांच हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल कर रहे हैं।
पानी लगाते खाले में गिरा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
खेत में पानी लगा रहा किसान खाले में गिर गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार भजनलाल (36) पुत्र रामसिंह जाट निवासी 22 एनडीआर ने बताया कि रघुवीर (52) पुत्र बीरबल जाट निवासी 22 एनडीआर गुरुवार को चक 23 एनडीआर स्थित खेत में पानी लगा रहा था। पानी लगाते समय अचानक रघुवीर खाले में गिर गया।
उसे इलाज के लिए टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआई शम्भूदयाल स्वामी कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link