[ad_1]
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता कीर्ति नगर पुलिस ने बुधवार को लूटपाट करने वाले नाबालिग समेत चार बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी राहगीरों को पकड़ने के बाद उनका गला चोक करके लूट लेते थे। पकड़े गये आरोपियों की पहचान मोहन उर्फ मोना, हिमांशु उर्फ बाबू, दीपक उर्फ दीपू और नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और 7.5 हजार नकद बरामद किए है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि जांच में मोहन पर डकैती और चोरी समेत कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। साथ ही वह इलाके का घोषित बदमाश (बीसी) है। जबकि दीपक को 2021 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए सभी आरोपी कीर्ति नगर के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।
गत सोमवार शाम करीब 4.30 बजे कीर्ति नगर पुलिस को लूटपाट की शिकायत मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वारदातस्थल पर शिकायतकर्ता नंद कुमार मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ रमेश नगर में रहते हैं और दिहाड़ी श्रमिक का काम करते हैं। शाम के समय वह एक दुकानदार को नौ हजार रुपये देने के लिए घर से निकले थे। मानसरोवर गार्डन के पास उनके साथ चल रहे चार बदमाशों ने पहले धक्का दिया, फिर दूसरे आरोपी ने उनका गला चोक कर उन्हें एक किनारे खींच लिया। यहां अन्य आरोपिों ने उनकी जेब से रुपये व मोबाइल फोन निकाल लिया और फिर आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से इनकी पहचान कर इन चारों को माली पार्क, जवाहर नगर इलाके से दबोच लिया और उक्त नकद व मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
[ad_2]
Source link