[ad_1]
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने झारखंड के जमशेदपुर में फ्लाइंग ट्रेनिंग देने वाली संस्था अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को दी गई मंजूरी को निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने यह फैसला दो सीट वाले एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लिया, जिसमें विमान में सवार दोनों व्यक्ति यानी प्रशिक्षु पायलट और प्रशिक्षक की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद, डीजीसीए ने 23 से 24 अगस्त तक अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सुरक्षा ऑडिट किया था, जिसमें वहां कई गंभीर खामियां और नियामक प्रावधानों का उल्लंघन होना पाया गया। जिसके बाद उसका लायसेंस निलंबित कर दिया गया। अल्केमिस्ट एविएशन जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर फ्लाइंग ट्रेनिंग देने का काम कर रही थी।
डीजीसीए की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, ’20 अगस्त, 2024 को जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डे पर स्थानीय उड़ान में लगे फ्लाइंग ट्रेनिंग संस्था (FTO) अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षु विमान में एक घातक दुर्घटना हुई थी, जिसमें विमान में सवार दोनों व्यक्तियों यानी प्रशिक्षु पायलट और प्रशिक्षक की जान चली गई थी। डीजीसीए ने 23 से 24 अगस्त 2024 तक अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सुरक्षा ऑडिट किया। ऑडिट के दौरान कई गंभीर कमियां और नियामक प्रावधानों का उल्लंघन होना पाया गया।’
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, ‘जिसके बाद डीजीसीए ने अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को FTO के रूप में काम करने के लिए दी गई मंजूरी को निलंबित कर दिया है। अब दोबारा काम शुरू करने के लिए FTO को अनिवार्य रूप से एक नई सुधार प्रक्रिया से गुजरना होगा।’
20 अगस्त को हुई दुर्घटना के बाद ‘सेसना 152’ प्रशिक्षण विमान लापता हो गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना ने 27 अगस्त को झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल जलाशय से विमान का मलबा बरामद किया था। पूर्वी नौसेना कमान की 20 सदस्यीय गोताखोरी और हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण टीम ने विमान के मलबे को सफलतापूर्वक बरामद करने के लिए 5 दिनों तक खोज और बचाव अभियान चलाया।
सरायकेला खरसावां जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, गुरुवार 22 अगस्त को भारतीय नौसेना और NDRF द्वारा व्यापक खोज अभियान के बाद चांडिल बांध से प्रशिक्षु पायलट सुभ्रोदीप दत्ता और कैप्टन जीत शत्रु आनंद के शव बरामद किए गए थे। वहीं विमान का मलबा 27 अगस्त को मिला था।
[ad_2]
Source link