[ad_1]
सेहतपुर पल्ला इलाके में बारिश से सड़कों पर भार पानी।
फरीदाबाद में बीती रात से हो रही झमाझम बरसात के चलते सड़कों ने तालाब और नाले का रूप ले लिया । इसके चलते वहां से गुजरने वाले कई वाहन बंद पड़ गए और वहां से गुजरने लोगों को जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
बरसाती पानी के चलते सेहतपुर पल्ला इलाके की सड़क नाले के रूप में तब्दील हो गई। जिससे गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें न केवल दोपहिया बल्कि चार पहिया बस भी बंद पड़ गई।
लोग बोले- तीन मंत्री होने के बाद भी जी रहे नारकीय जीवन
फिलहाल सेहतपुर पल्ला इलाके में इस हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और जिस इलाके मे ये हालत है उस तिगांव विधानसभा इलाके में बीजेपी के विधायक राजेश नागर आते है। यहां के एमपी कृष्ण पाल गुर्जर भी बीजेपी से ही हैं। जो केंद्र राज्य मंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि सीमा तिरखा बड़खल विधानसभा से आती है वह भी फिलहाल हरियाणा में शिक्षा मंत्री हैं। मूलचंद शर्मा जो बल्लभगढ़ विधानसभा से आते हैं, वह भी हरियाणा में कैबिनेट मंत्री हैं। तीन-तीन मंत्रियों के होने के बावजूद सेहतपुर पल्ला समेत पूरे फरीदाबाद के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
लोगों ने कांग्रेस पर भी लगाए आरोपी
लोगों ने बीजेपी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर पर भी आरोप लगए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन सभी सरकारों में यदि यहां पर कुछ विकास के नाम पर किया है, तो केवल भ्रष्टाचार किया है। जिसके कारण इस सड़क के यह हालत जीता जगता नतीजा है।
[ad_2]
Source link