[ad_1]
बावल में बिजली कर्मचारी फिर से काम छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं। बिजली कर्मचारियों का कहना है की बिजली बोर्ड की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, इसमें बैठ कर काम करना जान जोखिम में डालना है।
.
एक सप्ताह पहले भी बैठे थे धरना पर
कर्मचारियों ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व भी हम धरने पर बैठे थे, मगर एसडीओ ने हमे एक सप्ताह में किसी प्राइवेट बिल्डिंग में शिफ्ट करने का वादा किया था, जिस आश्वासन पर हमने अपना धरना एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए आज फिर से हमें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है।
SDO के कहने पर बंद हुआ था धरना प्रदर्शन
आपको बता दे की एक सप्ताह पूर्व बावल के बिजली विभाग के कार्यालय की छत का प्लास्टर गिर गया था, गनीमत यह रही थी कि कोई हादसा नहीं हुआ था। इस घटना के बाद विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे। बावल बिजली विभाग के एसडीओ रविंद्र ने कहा था कि एक सप्ताह के भीतर ही कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसलिए धरना समाप्त कर दिया गया था।
कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग
यूनिट कर्मचारी प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं की गई। कार्यालय को किसी अन्य स्थान पर स्थनांतरित नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है। इसी को लेकर आज हम फिर से धरने पर बैठ गए हैं। अब जब तक कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। काम बाधित होता है, तो होता रहे इसकी ज़िम्मेवारी पूरी तरह से विभाग की होगी।
[ad_2]
Source link