[ad_1]
नेपानगर में सावन माह से गोगाजी महाराज की आराधना और भक्ति का समापन गोगाजी नवमीं पर पावन छड़ी चल समारोह से हुआ।
.
वाल्मीकि समाज के धीरज करोसिया ने बताया इस दौरान सवा महीने गोगाजी महाराज के भगत भरत चंदेले के साथ गोगाजी महाराज के घोड़ों सेवादारों ने रामदेव जी बाबा मंदिर स्थित पर प्रतिदिन गोगाजी की भक्ति, उपवास किए।
इस दौरान गोगाजी महाराज के भक्तों द्वारा कठिन तपस्या और नियमों का पालन किया जाता है। ये परंपरा सैकड़ों सालों से समाजजनों द्वारा की जा रही है।
नेपानगर में बुधवार को गोगाजी महाराज की पावन छड़ी का चल समारोह शाम 7 बजे रामदेव जी बाबा मंदिर से निकला जो देर रात आंबेडकर चौराहा स्थित गोगाजी मेड़ी मंदिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह जगह चल समारोह नगर के गणमान्यजनों ने स्वागत और पूजा अर्चना की।
गोगाजी महाराज की छड़ी का नेपानगर विधायक मंजू दादू, गजेन्द्र पाटील, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली, अम्बादास सोनवणे, अफसार खान ने भी स्वागत किया।
इस दौरान मनोज महेश्वरी, विक्रम चौहान, संतोष राखोंडे, नितिन ढोलपुरे, सोनु कटारिया, मोनु नहाल, पवन चौहान, पुंडलिक महाजन आदि भी मौजूद थे। सवा महीने गोगाजी महाराज के भगत भरत चंदेले के साथ रोहित करोसिया, मोनू नाहर, हंसराज गुजराती, रोहन चंदेले, नितिन धोलपुरे, विवेक कलोसिया, सरबजीत लौट सहित अन्य ने भक्ति की।
छड़ी चल समारोह के दौरान अशोक करोसिया, मनीष मकवाने, रामू करोसिया, राजा चंदेले, सुनिल सारसर, जितेन्द्र नाहर, राकेश माहोर, दिनेश बोदे, पवन चौहान, भूपेन्द्र कटारिया, नीरज करोसिया, निलेश कटारिया, संदीप करोसिया, नितेश वर्मा, राहुल यादव सहित समस्त समाजजन उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link