[ad_1]
जैसलमेर। घायल कोबरा सांप को रेस्क्यू करते स्नेक कैचर प्रेम।
जैसलमेर के शिल्प ग्राम इलाके में एक मार्बल फैक्ट्री में मशीन से मार्बल रखते समय एक कोबरा सांप मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की चपेट में आने से कोबरा सांप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्नेक कैचर प्रेम और इमरान को जानकारी मिलने पर दोनों ने गंभीर घायल कोबरा
.
पशु हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने करीब 30 मिनट में गंभीर घायल सांप का ऑपरेशन कर इलाज किया। उस दौरान स्नेक कैचर 3 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़े रहे ताकि वो डॉक्टरों को काट ना ले। इलाज के बाद स्नेक कैचर प्रेम और इमरान ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
30 मिनट चला कोबरा सांप का ऑपरेशन।
स्नेक कैचर प्रेम ने बताया कि बीती रात जानकारी मिली कि शिल्प ग्राम इलाके में एक मार्बल व्यवसायी के यहां मार्बल शिफ्ट करते समय एक 3 फीट लंबा कोबरा सांप घायल हो गया। हमने तुरंत मौके पर जानकार उसको रेस्क्यू किया। सांप को बहुत गंभीर चोट लगी थी और उसके शरीर के अंदरुनी हिस्से भी शरीर से बाहर आ गए थे। ऐसे में स्नेक कैचर प्रेम और इमरान तुरंत सांप को लेकर पशु हॉस्पिटल गए।
पशु हॉस्पिटल में मौजूद डॉ जोगेन्द्र सिंह व मेल नर्स तन्मय हर्ष ने सांप का इलाज करने कि तैयारी की। स्नेक कैचर प्रेम और इमरान ने सांप को पकड़ा और डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। करीब 3 टांके सांप के शरीर में लगाए और उसके घावों पर मरहम लगाया। 30 मिनट चले ऑपरेशन के बाद सांप के कटे हुए घावों को टांकों की मदद से बंद किया गया। सांप का इलाज होने के बाद स्नेक कैचर प्रेम और इमरान ने राहत की सांस ली। दोनों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
इलाज के दौरान प्रेम ने पकड़ा सांप को ताकि वो डॉक्टरों को नुकसान ना पहुंचा सके।
[ad_2]
Source link