[ad_1]
बोकारो द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर 2024) संपन्न होने के साथ ही दिनांक 01.07.2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27.08.2024 को हो गया। इस बाबत बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मीडिया संवाद कार
.
उन्होंने बताया कि दिनांक 25.07.2024 से 27.08.2024 तक जिले में कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। वहीं, 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये मतदाता के रूप में जोड़ा गया है।
इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित (डिलीट) किया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदातागण अपने – अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप (Online VHA Mobile app) एवं www.vsp.nic.in पर नये प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
बीएलओ के बीच पहचान पत्र का हुआ वितरण
इस अवसर पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के बीच डीईओ सह डीसी, एसपी, डीडीसी द्वारा मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची झारखंड द्वारा उपलब्ध पहचान पत्र (आइडी कार्ड) को वितरित किया गया। पहचान पत्र पाने पर बीएलओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि परिचय पत्र नहीं होने से कार्य निष्पादन में परेशानी होती थी, अब आइडी होने से हाउस टू हाउस सर्वे और अन्य कार्यों में सहूलियत होगी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाता अपने अपने बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App, www.vsp.nic.in) में अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर लेंगे और कोई संशोधन करना हो तो अपने बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App, www.vsp.nic.in) द्वारा प्रपत्र 08 भरेंगे।
किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित (डिलीट) हो गया है, और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ का सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App) एवं www.vsp.nic.in द्वारा प्रपत्र 06 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सके। बोकारो जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या निम्न्वत हैः- * 34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 158511, महिला मतदाता 151831, अन्य 01 – कुल मतदाता 310343
* 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 165851, महिला मतदाता 159186, अन्य 01 – कुल मतदाता 325038
* 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 298225, महिला मतदाता 275487, अन्य 30 – कुल मतदाता 573742
* 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 142437, महिला मतदाता 135542, अन्य 01 – कुल मतदाता 277980
*इसी अवधि में जिला में कुल 21758 मतदाताओं ने मतदाात सूची में अपनी प्रविष्टि में संसोधन कराया है। विधानसभावार नाम जोड़ने, विलोपित एवं संसोधन की सारणी निम्न्वत हैः-*
34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 3593, विलोपित मतदाता की संख्या 2840, संशोधित मतदाता की संख्या 5774
35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2197, विलोपित मतदाता की संख्या 2668, संशोधित मतदाता की संख्या 5801
36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 5846, विलोपित मतदाता की संख्या 4706, संशोधित मतदाता की संख्या 6058
37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2190, विलोपित मतदाता की संख्या 1160, संशोधित मतदाता की संख्या 4125
[ad_2]
Source link