[ad_1]
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले के अमित मौर्य ने एक छोटे से गांव माहुअवा शुक्ल से निकलकर बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में कदम रखा है. अमित ने अपनी प्रतिभा के दम पर अमेज़न प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज “पंचायत 3” में बम बहादुर की भूमिका निभाई है, जो इस साल रिलीज़ हुई.
अमित मौर्य ने 2006 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. उन्हें जब पता चला कि भारतेंदु नाट्य अकादमी (BNA) में प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन ज़रूरी है, तो उन्होंने 2013 में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया. 2016 से 2018 तक उन्होंने बीएनए से प्रशिक्षण प्राप्त किया और 2019 में मुंबई चले गए. मुंबई में उन्होंने छोटे-छोटे रोल के साथ संघर्ष का सफर शुरू किया. इसी दौरान उन्हें अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज “पंचायत 3” में काम करने का मौका मिला.
शुरुआती संघर्ष और पारिवारिक समर्थन
अमित मौर्य बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें घर से पूरा समर्थन नहीं मिला. उन्होंने थिएटर और कला के प्रति अपनी रुचि को परिवार से छुपाकर ही समय देना शुरू किया. हालांकि, जब उनके काम को पहचान मिलने लगी, तो परिवार का भी समर्थन मिलने लगा. उनके पिता एक मिल में काम करते थे, लेकिन मिल बंद हो जाने के बाद वे किसानी में जुट गए. अमित की माता जी आंगनवाड़ी में काम करती हैं.
अब मिल रहे ऑफर
अमित ने बताया कि उनके बड़े भाई ने वित्तीय सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब अमित को कुछ और प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले हैं, जिन पर बातचीत चल रही है और जल्द ही वे नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे.
Tags: Amazon Prime Video, Local18, Panchayat
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 10:42 IST
[ad_2]
Source link